27 May, 2011

कहानियाँ


प्यार में खोई प्रिया, प्यार से डरती है. उसे डर है, कि कहीं जो आज है, वो कल को चला जाए. उस प्रेमिका को प्रेमी अपनी बाहों में लेकर कहता है,

प्रिया,
ज़िंदगी का हर रिश्ता, एक बड़ी हसीन किताब की एक कहानी है
जब भी कोई तुम्हारी ज़िंदगी में आए
तुम्हारे और उसके बीच एक कहानी शुरू होती है
कहानियाँ शुरू होती हैं और ख़त्म हो जाती हैं
पर ज़िंदगी ख़त्म नही होती प्रिया.
कोई कहानी होती है, जो एक बार ज़िंदगी में आती है
और रह जाती है
वो कहानी ख़त्म नही होती
वो, सचमुच, एक खूबसूरत कहानी होती है
हमें, हमेशा उस कहानी की तलाश रहती है
कभी, हमें लगता है की हमें वो कहानी मिल गयी
फिर एक दिन, वो हमसे दूर चली जाती है,
प्रिया, वह वो कहानी नहीं थी जिसकी हमें तलाश थी
वो तो एक दूसरी कहानी थी
जो ज़िंदगी में आई, और चली गयी.
वो जीवन का एक हिस्सा था, एक बेहद, खूबसूरत हिस्सा
उसे याद करो, और उसकी यादों की खुशियों से ज़िंदगी को सजाओ
की तुमने जीवन में ऐसी खुशियाँ देखी
बहुत कम लोगो को नसीब होती हैं ये खुशियाँ
उसके जाने का गम मत करो
प्रिया, जीवन में हर कहानी का एक मक़सद होता है
हर कहानी, तुम्हे कुछ सीखा जाती है
तुम्हे एक बेहतर इंसान बना जाती है
इसका मतलब ये नही के तुम उस कहानी से इतना प्यार कर लो
के जो जीवन जीना वो तुम्हे सिखा गयी है
उसे तुम जी ही ना पाओ.

ज़िंदगी के बारे में एक मज़ेदार बात है प्रिया
ज़िंदगी और वक़्त का एक समझौता-सा होता है
ज़िंदगी में कुछ कितना ही बुरा क्यों हो
वक़्त के साथ, ज़िंदगी उसके साथ जीना सीख ही लेती है
कहानियाँ ख़त्म हो जाती हैं
पर ज़िंदगी ख़त्म नहीं होती
ज़िंदगी हर कहानी से बड़ी है
ज़िंदगी वो किताब है, जिसपर हर कहानी लिखी गयी है
पर ये भी सच है
की वो किताब, उन कहानियों के बिना अधूरी है
हर कहानी का खुशनुमा अंत नहीं होता
हर कहानी सिर्फ़ दुख भी नही देती
कुछ कहानियाँ हँसाती हैं
कुछ रूलाती हैं
कुछ सिखाती हैं, तो कुछ सोचने को मजबूर कर देती हैं
और बिना इनमे से किसी एक भी एहसास के
ज़िंदगी अधूरी है.

प्रियाँ, ऐसा भी ज़रूरी नही की हर कहानी का अंत हो
कुछ कहानियाँ अधूरी रह जाती हैं
उनका मक़सद, फिलहाल अधूरा रहना होता है
पर मैंने, अपने जीवन में बिताये चंद वर्षों में यह जाना है
कि हर कहानी शायद थोड़े वक़्त के लिए रुक जाए
शायद ऐसा प्रतीत हो, कि वो कहानी अधूरी है
पर वक्त धीरे-धीरे अपना काम करता है
और उस कहानी को पूरा करता है
शायद तुममें एक अधूरी कहानी के साथ रहने का हौसला हो
पर मुझसे तो यह सोच नहीं बर्दाश होती
के मैं एक अधूरी कहानी के साथ मर जाऊँगा
मैं चाहूँगा की मेरी ज़िंदगी की हर कहानी का एक अंत हो
पर मैं तो लेखक हूँ ना, लेखक कि तरह ही सोचूँगा
हर रिश्ते को कहानी कहूँगा और हर कहानी का अंत चाहूँगा
शायद तुम एक अधूरी कहानी के साथ जी लो
शायद, उस कहानी का मकसद अधूरा रहना ही हो.

प्रिया, यह भी जानो, कि हर कहानी, उसके अंत से ज़्यादा खूबसूरत होती है
ठीक उसी तरह जिस तरह सफ़र, मंज़िल से हसीन होता है
ये वक्त कहानी के अंत की उपेक्षा का नहीं है
ये वक्त तो कहानी को जीने का है
तुम कहानी का लुफ्त उठाओ, परिणाम से घबराओ
मंज़िल तो आने के बाद नहीं बदलेगी
पर रास्ता कहीं पीछे रह जाएगा
तुम मंज़िल की खातिर, रास्ते को मत भुलाओ
और कहानी के अंत नही, उसके बहाव का मज़ा उठाओ.

अब तक प्रिया भाव-विभोर हो गयी है. प्रेमी उससे आख़िरी बात कहता है.

प्रिया, आज तुम जिस कहानी के ख़त्म होने से डर रही हो
उसे तुम जी पाओगी
वो तो एक कहानी है, क्या पता कल ख़त्म हो जाए
पर उससे मिली वो हर सीख, हर याद रह जाएगी
उस कहानी का, शायद यही, इतना ही मक़सद था
ताकि कल, जब तुम्हें तुम्हारी असली खूबसूरत कहानी मिले
तो तुम तैयार रहो, उसे पहचान सको
या फिर ये कहानी ही वो ख़ूबसूरत कहानी है
पर ये जानने के लिए हमें कहानी में आगे बढ़ना पड़ेगा
क्योंकि वक्त से पहले ये कहानी ख़त्म नही होगी
और वक्त में आगे तुम्हे इस कहानी साथ बढ़ना है
तो डरो मत प्रिया, जियो
क्या पता, यही तुम्हारी खूबसूरत कहानी हो.

प्रिया के चेहरे से डर जा चुका है. वो मुस्कुराती है. प्रेमी की ओर देखती है, और आँखें बंद कर प्रेमी की कही हुई बातों में खो जाती है.

विशाल गुप्ता
१०-०४-२०११