03 September, 2020

अब कहना है अलविदा प्रिये 3

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये 


तुम Peddar Road की गाडी हो, मैं कांदिवली का जाम

तुम Colaba की night हो, मैं चेम्बूर की शाम


तुम्हे आदत Candies की, मैं Udipi का lunch खाता हूँ

तुम shopping करती Palladium से, मैं Fashion Street जाता हूँ


तेरे हर weekend plan होते हैं, मेरे colleagues मुझे भागते हैं 

मुझसे cover charge लिया जिन pubs ने, तुझे invite दे के बुलाते हैं 


तुम NCPA की भाँती popular, मैं मराठा मंदिर जैसा हूँ 

तुम year-end का bonus हो, मैं overtime का पैसा हूँ 


तुम NGO को CSR, मैं चौराहे का fine हूँ 

तुम queue हो metro station की, मैं दादर की line हूँ 


मैं boss का गुस्सा हूँ, तुम top खोज हो recruiter की 

मैं interns का सपना हूँ, तुम gift stat auditors की 


तुम offsite, onsite की ticket, मैं deadline की रात हूँ 

तुम CEO का हो vision, मैं assistant manager की बात हूँ 


मैं टपरी पे चाय-सुट्टा, तुम dark chocolate Theobroma की,

मैं office gossip से बेदखल, तुम नयी सी opening McKinsey की 


तुझे देख log खुश हो जाते,

मुझे देख "WHAT THE HELL" प्रिये

अब…

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये